Movie/Album: तांगेवाली (1955)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर
हल्के हल्के चलो साँवरे
प्यार की मस्त हवाओं में
दिल को ये डर है, पहला सफ़र है
इन अलबेली राहों में
हल्के हल्के चला ना जाये
प्यार की मस्त हवाओं में
जब तक है दम, चलो चलें हम
डाल के बाहें बाहों में
बढ़ने लगी दिल की धड़कन
डोल रहा क्यों मेरा तन मन, हाय मेरा तन मन
तू ही बता चैन कहाँ जब लागी लगन
दिल भी है तेरा, जाँ भी है तेरी
जबसे बसी हो निगाहों में
हल्के हल्के चलो साँवरे
तू मंज़िल मैं राही तेरा
तेरे बिना क्या जीना मेरा, क्या जीना मेरा
टूटे कभी ना छुटे कभी ये साथ पिया
प्यार की क़सम, संग रहेंगे हम
नील गगन की छाँव में
हल्के हल्के चलो साँवरे...
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर
हल्के हल्के चलो साँवरे
प्यार की मस्त हवाओं में
दिल को ये डर है, पहला सफ़र है
इन अलबेली राहों में
हल्के हल्के चला ना जाये
प्यार की मस्त हवाओं में
जब तक है दम, चलो चलें हम
डाल के बाहें बाहों में
बढ़ने लगी दिल की धड़कन
डोल रहा क्यों मेरा तन मन, हाय मेरा तन मन
तू ही बता चैन कहाँ जब लागी लगन
दिल भी है तेरा, जाँ भी है तेरी
जबसे बसी हो निगाहों में
हल्के हल्के चलो साँवरे
तू मंज़िल मैं राही तेरा
तेरे बिना क्या जीना मेरा, क्या जीना मेरा
टूटे कभी ना छुटे कभी ये साथ पिया
प्यार की क़सम, संग रहेंगे हम
नील गगन की छाँव में
हल्के हल्के चलो साँवरे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...