मस्त मगन - Mast Magan (Arijit Singh, Chinmayi Sripada, 2 States)

Movie/Album: २ स्टेट्स (2014)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, चिन्मयी श्रीपद

इश्क़ की धूनी रोज़ जलाए
उठता धुंआ तो कैसे छुपाए
हो अँखियाँ करे जी हज़ूरी
मांगे है तेरी मंज़ूरी
कजरा सियाही, दिन रंग जाए
तेरी कस्तूरी रैन जगाए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
मन मस्त मगन...
चाहे भी तो भूल ना पाए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
तेरा नाम दोहराए...

जोगिया जोग लगा के, वखरा रोग लगा के
इश्क़ की धूनी रोज़ जलाए
उठता धुंआ तो कैसे छुपाए
मन मस्त मगन...

ओढ़ के धानी रीत की चादर
आया तेरे शहर में राँझा तेरा
दुनिया ज़माना, झूठा फ़साना
जीने मरने का वादा सांचा मेरा
हो शीश-महल ना मुझको सुहाए
तुझ संग सुखी रोटी भाए
मन मस्त मगन...

1 comment :

  1. Thanks indeed .please may I know the meaning of dhuni and hazuri ?

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...