Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी
बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये
तू जिए हज़ारों साल, ये मेरी है आरज़ू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे टू सुनीता
हैप्पी बर्थडे टू यू
बेक़रार हो के दामन, थाम लूँ मैं किसका
क्या मिसाल दूँ मैं तेरी, नाम लूँ मैं किसका
नहीं, नहीं, ऐसा हसीं, कोई नहीं है
जिस पे ये नज़र रुक जाये, बेमिसाल जो कहलाये
तू जिये हज़ारों साल...
औरों की तरह कुछ मैं भी, तोहफ़ा आज लाता
मैं तेरी हसीं महफ़िल में, फूल ले के आता
जी ने कहा, उसे क्या है, फूलों की ज़रूरत
जो बहार खुद कहलाये, हर कली का दिल धड़काये
तू जिये हज़ारों साल...
फूलों ने चमन से तुझको, है सलाम भेजा
तारों ने गगन से तुझको, ये पयाम भेजा
दुआ है ये, खुदा करे, ऐ शोख तुझको
चाँद की उमर लग जाए, आये तो क़यामत आये
तू जिए हज़ारों साल...
मस्त
ReplyDeleteAwesome👏👏😊
ReplyDeleteYaa
DeleteMast sir
DeleteNice song
ReplyDeleteDua hai ye, khuda kare, ai shok tujhko
ReplyDeleteWhat does this line mean ? Shok is sadness ? How can it be ?
It's शोख़
DeleteGood
ReplyDeleteउम्र लंबी नही बस ,यादगार होनी चाहिए
ReplyDelete