Movie/Album: ए बी सी डी २ (2015)
Music By: सचिन जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: प्रिया सरैय्या, दिव्य कुमार
हो, सुन साथिया, माहिया
बरसा दे इश्कां दी स्याहिया
रंग जाऊँ, रंग रंग जाऊँ रे, हारी मैं
तुझपे मैं झर झर झर जाऊँ, हारी
पिया बस तेरी मैं
छू ले तो खरी मैं
तो खरी मैं, खरी मैं
मैं रेत सी, बूँद का ज़रिया तू
पा के तुझे भीग जाऊँ रे
मैं तर जाऊँ, तर तर जाऊँ
दरिया ये तर जाऊँ जी
इश्क़ ये पा के मैं तेरा
निखर जाऊँ री
पिया बस तेरी मैं...
Music By: सचिन जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: प्रिया सरैय्या, दिव्य कुमार
हो, सुन साथिया, माहिया
बरसा दे इश्कां दी स्याहिया
रंग जाऊँ, रंग रंग जाऊँ रे, हारी मैं
तुझपे मैं झर झर झर जाऊँ, हारी
पिया बस तेरी मैं
छू ले तो खरी मैं
तो खरी मैं, खरी मैं
मैं रेत सी, बूँद का ज़रिया तू
पा के तुझे भीग जाऊँ रे
मैं तर जाऊँ, तर तर जाऊँ
दरिया ये तर जाऊँ जी
इश्क़ ये पा के मैं तेरा
निखर जाऊँ री
पिया बस तेरी मैं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...