Movie/Album: साज़िश (1975)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर, सुमन कल्याणपुर
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिसके करीब होते हैं
आप जिसके हबीब होते हैं
लोग उसके रक़ीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
हमने दिल दे के तुमको पाया है
अपने-अपने नसीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
दिल हमारा तुम्हीं से टकराया
हादसे क्या अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
ऐसे अंदाज़ से मिटाते हैं
हुस्न वाले अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर, सुमन कल्याणपुर
वो बड़े खुशनसीब होते हैं
आप जिसके करीब होते हैं
आप जिसके हबीब होते हैं
लोग उसके रक़ीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
हमने दिल दे के तुमको पाया है
अपने-अपने नसीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
दिल हमारा तुम्हीं से टकराया
हादसे क्या अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
ऐसे अंदाज़ से मिटाते हैं
हुस्न वाले अजीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...