ये मौसम आया है - Ye Mausam Aaya Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Aakraman)

Movie/Album: आक्रमण (1975)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ये मौसम आया है कितने सालों में
आजा कि खो जाएँ ख्वाबों ख्यालों में

आँखों का मिलना खूब रहा है
ये दिल दिवाना डूब रहा है
मतवाले नैनों के
इन शरबती, नर्गिसी प्यालों में
आजा खो जाएँ...

कहना नहीं था कहना पड़ा है
प्यार का जादू सबसे बड़ा है
मेरा दिल ना आ जाये
इन प्यार की मदभरी चालों में
आजा खो जाएँ...

5 comments :

  1. yeh gana pura nahi hai. first para nahi diya hai usme.
    " Kaliyo ke chehre nikhar gaye hai
    Phoolo ke chehre bikhar gaye hai
    Sab khushbu bas gayi hai
    In reshmi shabnami galo me
    aaja kho jaye.....

    ReplyDelete
  2. जितना भी है बहुत ही सुंदर है यह गाना
    चाहे राइटर हो सिंगर हो या संगीत
    सबकुछ अति उत्तम।
    From... Sanjay Anand j and k

    ReplyDelete
  3. यह शुरु का अंतरा सम्मिलित कीजिये -
    कलियों के चेहरे निखर गये हैं
    फूलों के सेहरे बिखर गये हैं
    सब खुश्बू बस गयी है इन रेशमी बालों में
    आजा कि खो जाएँ ख्वाबों ख्यालों में

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...