दूर रह कर ना करो बात - Door Reh Kar Na Karo Baat (Md.Rafi, Amaanat)

Movie/Album: अमानत (1977)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

दूर रह कर ना करो बात, करीब आ जाओ
याद रह जायेगी ये रात, करीब आ जाओ

एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की
आज बस में नहीं जज़्बात, करीब आ जाओ
दूर रह कर...

सर्द झोंको से बढ़कते हैं बदन में शोले
जान ले लेगी ये बरसात, करीब आ जाओ
दूर रह कर...

इस कदर हमसे झिझकने की ज़रूरत क्या है
ज़िन्दगी भर का है अब साथ, करीब आ जाओ
दूर रह कर...

1 comment :

  1. बहुत सुन्दर गीत है । जो हर प्रेमी से लेकर हर सुने वाले की मन को मोह लेनी वाली गीत है।

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...