कर ले प्यार कर ले - Kar Le Pyar Kar Le (Asha Bhosle, Talash)

Movie/Album: तलाश (1969)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

Hi Handsome, यहाँ बैठ सकती हूँ?
माफ़ कीजियेगा

Hi Prince, अकेले हो? शादी नहीं की? प्यार भी नहीं?
इन्होंने अभी तक प्यार भी नहीं किया

कर ले प्यार कर ले के दिन हैं यही
पर चोरी से कोई देखे ना कहीं
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले...

आ मैं तुझे बतला दूँ, ये प्यार का रस्ता चलना
रंगीं होंठ किसी के छू कर, बिन शोलों के जलना
आँख में आँखें डाल के कुछ ना कहना और मचलना
आ के सम्भाले कोई तो, फिर ना सम्भलना
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले...

आज ही अपने दिल में, रख ले तू कोई हसीना
फिर झूम के ज़ुल्फ़ों के साये में, रोज़ नज़र से पीना
सीख ले मरना आज किसी पे, ले के धड़कता सीना
मरना ना सीखा तूने तो, फिर क्या जीना
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिली तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले...

1 comment :

  1. Great post. Thanks for sharing the Hindi lyrics of this song. I like this song very much. One can also have Khushboo Song Lyrics here. It is an awesome Punjabi song.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...