Movie/Album: अनाड़ी (1993)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण
फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
कुदरत भी हैरान है
हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी
बुलबुल के जैसी तेरी चाल है
माथे पे तेरे सूरज की लाली
रेशम के जैसा तेरा बाल है
चाँद सितारों में, एक हज़ारों में
तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है
शोख बहारों में, महके नज़ारों में
बाग में भी ऐसा गुलाब नहीं है
खुशियों में तू है पली, हर गम से अंजान है
रंग तेरा देख के...
सारे जहां में फैला उजाला
धरती पे आई चमक चांदनी
होठों पे तेरे गीतों की माला
साँसों में तेरी खुली रागिनी
बैंड बजाऊँगा, झूम के गाऊँगा
ब्याह तेरा होगा, बारात सजेगी
सजनी सजन होंगे, लोग मगन होंगे
मेरी दुआओं से वो रात सजेगी
लम्बी हो तेरी उमर, हम सबका अरमान है
रंग तेरा देख के...
फूलों सा चेहरा तेरा...
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण
फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
कुदरत भी हैरान है
हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी
बुलबुल के जैसी तेरी चाल है
माथे पे तेरे सूरज की लाली
रेशम के जैसा तेरा बाल है
चाँद सितारों में, एक हज़ारों में
तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है
शोख बहारों में, महके नज़ारों में
बाग में भी ऐसा गुलाब नहीं है
खुशियों में तू है पली, हर गम से अंजान है
रंग तेरा देख के...
सारे जहां में फैला उजाला
धरती पे आई चमक चांदनी
होठों पे तेरे गीतों की माला
साँसों में तेरी खुली रागिनी
बैंड बजाऊँगा, झूम के गाऊँगा
ब्याह तेरा होगा, बारात सजेगी
सजनी सजन होंगे, लोग मगन होंगे
मेरी दुआओं से वो रात सजेगी
लम्बी हो तेरी उमर, हम सबका अरमान है
रंग तेरा देख के...
फूलों सा चेहरा तेरा...
awesome lines
ReplyDelete