Movie/Album: अनामिका (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
आज की रात कोई आने को है
रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा
इंतज़ार और थोड़ा इंतज़ार
आज की रात कोई आने...
उसे आने तो दे, ओ दिल-ए-बेक़दर
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू...
तू तो ना आया, आया कोई और साजन
मुझे आकर बचा ले, तू-तू ही तू बचा ले
लुटे है मुझको मेरी जवानी का दुश्मन
कोई कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले
ऐसा न हो लुट जाए रे तेरा प्यार
आज की रात कोई आने को...
आजा, अब तो आ जाना, आजा
आज की रात कोई आने को है...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
आज की रात कोई आने को है
रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा
इंतज़ार और थोड़ा इंतज़ार
आज की रात कोई आने...
उसे आने तो दे, ओ दिल-ए-बेक़दर
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू...
तू तो ना आया, आया कोई और साजन
मुझे आकर बचा ले, तू-तू ही तू बचा ले
लुटे है मुझको मेरी जवानी का दुश्मन
कोई कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले
ऐसा न हो लुट जाए रे तेरा प्यार
आज की रात कोई आने को...
आजा, अब तो आ जाना, आजा
आज की रात कोई आने को है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...