Movie/Album: भूत बंगला (1965)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे
सुनो और गौर से सुनो
अरे पहले तालियाँ तो बजाओ
आज रात का मैं आखिरी गाना गा रहा हूँ
और गाने में ये कहना चाहता हूँ
के दुनिया में कुछ करना हो तो मानो मेरी बात
आओ ट्विस्ट करें, गा उठा मौसम
ज़िन्दगी है यही
नाच उठी है ज़िन्दगानी, ओ मेरी जां
छम छमा छम, छम छमा छम
आओ ट्विस्ट करें...
परवानों, दिलवालों आओ
मस्ती के सितारों पे गा गाओ
खुशियों को महफ़िल में ला, लाओ
इतना सा कहना है आ, आओ
हे ट्विस्ट करें...
अरे क्या सोच रहे हो तुम लोग
तुम लोग रोना चाहते हो? नहीं
तुम लोग उदास रहना चाहते हो? नहीं
तुम लोग हँसना चाहते हो? हाँ
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे
सुनो और गौर से सुनो
अरे पहले तालियाँ तो बजाओ
आज रात का मैं आखिरी गाना गा रहा हूँ
और गाने में ये कहना चाहता हूँ
के दुनिया में कुछ करना हो तो मानो मेरी बात
आओ ट्विस्ट करें, गा उठा मौसम
ज़िन्दगी है यही
नाच उठी है ज़िन्दगानी, ओ मेरी जां
छम छमा छम, छम छमा छम
आओ ट्विस्ट करें...
परवानों, दिलवालों आओ
मस्ती के सितारों पे गा गाओ
खुशियों को महफ़िल में ला, लाओ
इतना सा कहना है आ, आओ
हे ट्विस्ट करें...
अरे क्या सोच रहे हो तुम लोग
तुम लोग रोना चाहते हो? नहीं
तुम लोग उदास रहना चाहते हो? नहीं
तुम लोग हँसना चाहते हो? हाँ
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...