Movie/Album: बिन बादल बरसात (1963)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...
आरज़ूओं के दीये, आज रौशन कीजिये
आए हैं मिलने को हम, ज़िन्दगी भर के लिये
क्या हसीं रात, क्या मुहूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...
यूँ न अब शरमाइये, यूँ न अब तरसाइए
खोल के घूँघट सनम, चाँदनी बरसाइये
चाँद की आज क्या ज़रूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...
रात है भीगी हुई, रंग में डूबी हुई
आज है दुनिया मेरी, प्यार से महकी हुई
आँख में आप ही की सूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत....
आपको मेरी कसम, कीजिये मुझपे करम
इल्तेजा सुनिए मेरी, आप हैं मेरे सनम
दिल में बस आप ही की मूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत...
आज तो जान-ए-वफ़ा, मानिए मेरा कहा
अपने क़दमों में ज़रा, दीजिये मुझको जगह
अब तसल्ली की यही सूरत है
आइये आपकी...
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...
आरज़ूओं के दीये, आज रौशन कीजिये
आए हैं मिलने को हम, ज़िन्दगी भर के लिये
क्या हसीं रात, क्या मुहूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...
यूँ न अब शरमाइये, यूँ न अब तरसाइए
खोल के घूँघट सनम, चाँदनी बरसाइये
चाँद की आज क्या ज़रूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...
रात है भीगी हुई, रंग में डूबी हुई
आज है दुनिया मेरी, प्यार से महकी हुई
आँख में आप ही की सूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत....
आपको मेरी कसम, कीजिये मुझपे करम
इल्तेजा सुनिए मेरी, आप हैं मेरे सनम
दिल में बस आप ही की मूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत...
आज तो जान-ए-वफ़ा, मानिए मेरा कहा
अपने क़दमों में ज़रा, दीजिये मुझको जगह
अब तसल्ली की यही सूरत है
आइये आपकी...
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...
Ye ek amar gana hai. Hemant kumar men kitna hunar hai. Sangeet lazawab taiyar kiya hai. Ise itna sundar gaya hai ki kya bataun. Geet ke bolon men shakeel ne hire jar diye hain. Isi gane ko Lata ne bhi gaya hai. Abhut sundar. Wishwajeey ko gifted artist lagte hain. Aasha ki khubsurti aur acting par hamen naz hai.
ReplyDelete