किसी नज़र को तेरा - Kisi Nazar Ko Tera (Asha, Bhupinder, Aitbaar)

Movie/Album: ऐतबार (1985)
Music by: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By:आशा भोंसले, भूपिंदर

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

वो वादियाँ वो फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

वो प्यार जिसके लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
किसी नज़र को तेरा...

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
कि जिनको सोच के दिल सोग़वार आज भी है
वो प्यार जिसके लिये...

13 comments :

  1. Thanks a million ton to the group admin to upload lyrics of songs,Ghazals etc..Keep it up to upload new songs,Ghazals etc.

    ReplyDelete
  2. Very nice song i like it because some fact of my life deserve this song

    ReplyDelete
  3. Very heart touching song I love this son.❤️g🌹

    ReplyDelete
  4. Heart touching songs 🌹🌹♥️♥️♥️♥️💞💞

    ReplyDelete
  5. वो वादियाँ वो फ़ज़ायें के हम मिले थे जहाँ
    मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
    किसी नज़र को तेरा...
    these lines

    ReplyDelete
  6. Na jaane dekh k kyu unko ye hua ahsas
    K mere dil me unhe ikhtiar aaj bhi hai.

    ReplyDelete
  7. एक सुपरहिट और कर्णप्रिय गाना जो बप्पी दा की अनमोल देन है ।

    ReplyDelete
  8. I'm just 21 yrs age and in all over my life this is one of the best song and I have listen this song atleast 500+ times.. I love this song🎵🎵

    ReplyDelete
  9. Very nice song, deserve for who have got defeated in love life after to sacrifice🙏

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...