Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिये
आयेगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है ये ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे ना पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बदहवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...
यादों में कोई दिन रात सताये
तन्हां कटे ना ये सफ़र
कितना मुझे वो बेचैन बनाये
उसको नहीं है ख़बर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिये
आयेगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है ये ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे ना पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बदहवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...
यादों में कोई दिन रात सताये
तन्हां कटे ना ये सफ़र
कितना मुझे वो बेचैन बनाये
उसको नहीं है ख़बर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...
हमको बहुत मस्त लगता है यह सॉन्ग
ReplyDeleteI love this song
ReplyDeleteNice song
ReplyDelete