Movie/Album: सिमरन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: सुनिधि चौहान
सितारों में, सितारा जो
है मेरे नाम का
चमका अभी
ज़मीं पे है, ये रौशनी
या है आसमां
बिखरा अभी
जन्नत के साये
जन्नत ले आये
है बाहों में
अब ज़िन्दगी
किस्मत की डोरी जो
बाँधी वो खोली, जीने चली
मैं अब ज़िन्दगी
पिंजरा तोड़ के, तोड़ के
उड़ जाना है
बाहें खोल के, खोल के
उड़ जाना है
पिंजरा तोड़ के...
वो ही हूँ मैं, या हूँ नई
अब कुछ फर्क सा, है जीने में
उतर गया, सुकून से
जो कोई क़र्ज़ था, इस सीने में
जन्नत के साए
जन्नत ले आये
मेरे वास्ते
ये कर लूँ यकीं
अब इस पल को, इतनी दरख्वास्त है
के पल में कहीं, गुम होना नहीं
पिंजरा तोड़ के...
लहरें ख्वाहिशों की दिल में
मेरी बह चली
राहें वो पुरानी छोड़ के
अब मैं चली
पिंजरा तोड़ के...
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैय्या
Performed By: सुनिधि चौहान
सितारों में, सितारा जो
है मेरे नाम का
चमका अभी
ज़मीं पे है, ये रौशनी
या है आसमां
बिखरा अभी
जन्नत के साये
जन्नत ले आये
है बाहों में
अब ज़िन्दगी
किस्मत की डोरी जो
बाँधी वो खोली, जीने चली
मैं अब ज़िन्दगी
पिंजरा तोड़ के, तोड़ के
उड़ जाना है
बाहें खोल के, खोल के
उड़ जाना है
पिंजरा तोड़ के...
वो ही हूँ मैं, या हूँ नई
अब कुछ फर्क सा, है जीने में
उतर गया, सुकून से
जो कोई क़र्ज़ था, इस सीने में
जन्नत के साए
जन्नत ले आये
मेरे वास्ते
ये कर लूँ यकीं
अब इस पल को, इतनी दरख्वास्त है
के पल में कहीं, गुम होना नहीं
पिंजरा तोड़ के...
लहरें ख्वाहिशों की दिल में
मेरी बह चली
राहें वो पुरानी छोड़ के
अब मैं चली
पिंजरा तोड़ के...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...