चाहूँ भी तो - Chahoon Bhi To (Karthik, Bombay Jayashri, Force)

Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: कार्तिक, बॉम्बे जयश्री

चाहूँ भी तो मैं कैसे कहूँ
सारी जो बातें दिल कहता है
लहर सपनों की कैसे गिनूँ
दरिया बहता ही रहता है
कह रही है क्या ये सुनो
मेरी खामोशियाँ
रात से हैं लम्बी कहीं
दिल की ये दास्ताँ
कैसे कहूँ

तुमसे मुझे ये कहना था
वो कहना था हमदम
हो सामने तो क्या कहूँ
क्या कहना था हमदम
कैसे ये जज़्बात हैं
इस दिल में तो दिन रात हैं
होठों पे क्यों आने से ये शरमाते हैं
आँखों में क्यों, ये हर घड़ी आ जाते हैं
चाहूँ भी तो...

हम क्यूँ कहें जो अनकही
इक बात है जानम
धड़कन कहे, धड़कन सुने
वो रात है जानम
दिल बोले बिन हैं बोलते
सब राज़ हैं ये खोलते
जब ख्वाब है, जज़्बात है, एहसास है
तो कहना क्या, तो सुनना क्या, हम पास हैं
चाहूँ भी तो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...