चंदनिया छुप जाना रे (लोरी लोरी) - Chandaniya Chhup Jana Re (Shreya Ghoshal, Rowdy Rathore)

Movie/Album: राऊडी राठौड़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर अनजान
Performed By: श्रेया घोषाल

लोरी-लोरी-लोरी
चंदनिया छुप जाना रे
छण भर को लुक जाना रे
निंदिया आँखों में आये
बिटिया मेरी सो जाये
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

कर्धनिया छुम-छुम बाजे
पलकन में सपना साजे
धीमे-धीमे, हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...

8 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...