Movie/Album: राऊडी राठौड़ (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर अनजान
Performed By: श्रेया घोषाल
लोरी-लोरी-लोरी
चंदनिया छुप जाना रे
छण भर को लुक जाना रे
निंदिया आँखों में आये
बिटिया मेरी सो जाये
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
कर्धनिया छुम-छुम बाजे
पलकन में सपना साजे
धीमे-धीमे, हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर अनजान
Performed By: श्रेया घोषाल
लोरी-लोरी-लोरी
चंदनिया छुप जाना रे
छण भर को लुक जाना रे
निंदिया आँखों में आये
बिटिया मेरी सो जाये
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
कर्धनिया छुम-छुम बाजे
पलकन में सपना साजे
धीमे-धीमे, हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी-लोरी...
Nice
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteSo sweet song
ReplyDeleteHeart❤ touching song
ReplyDeleteHeart Touching very Nice
ReplyDeleteSuper....
ReplyDeleteOsmmmm..... 😘
ReplyDeleteNice
ReplyDelete