Movie/Album: रावड़ी राठौर (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: श्रेया घोषाल, कुमार सानू
छम्मक छल्लो छैल छबीली
कहते हैं मुझको रास रसीली
बच के तू रहना दिलदार सजना
महँगा पड़ेगा तुझको प्यार सजना
बजा रे बजा रे बजा बैंड बाजा
अरे इसका बजा रे देखो बैंड बाजा
छम्मक छल्लो...
ये रूप रंग मेरा जड़ है फ़ितनो की
अरे नीयत बादल गयी जाने कितनों की
हँस के जिधर मैं अपनी नज़र उठा दूँ
उधर बने अफ़साने
यहाँ मिलेंगे तुझको गली-गली
मेरे नाम के दीवाने
ऐसी-वैसी मैं नहीं राजा
अरे तेरे जैसे कितने जा जा
तेरी अदा, अदा लगती है कातिल
बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल
जिद पे अगर मैं आऊँ तो पल में तुझको
अभी उठा ले जाऊँ
ये समझ ले गोरी मेरी है तू
तुझे प्यार से समझाऊँ
अरे आ नैनों के पेंच लड़ा ले
अरे मेरे जैसा रोग लगा ले
बन के रहूँगा तेरा यार सजना
हो तुझसे किया है मैंने प्यार सजना
बजा रे...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: श्रेया घोषाल, कुमार सानू
छम्मक छल्लो छैल छबीली
कहते हैं मुझको रास रसीली
बच के तू रहना दिलदार सजना
महँगा पड़ेगा तुझको प्यार सजना
बजा रे बजा रे बजा बैंड बाजा
अरे इसका बजा रे देखो बैंड बाजा
छम्मक छल्लो...
ये रूप रंग मेरा जड़ है फ़ितनो की
अरे नीयत बादल गयी जाने कितनों की
हँस के जिधर मैं अपनी नज़र उठा दूँ
उधर बने अफ़साने
यहाँ मिलेंगे तुझको गली-गली
मेरे नाम के दीवाने
ऐसी-वैसी मैं नहीं राजा
अरे तेरे जैसे कितने जा जा
तेरी अदा, अदा लगती है कातिल
बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल
जिद पे अगर मैं आऊँ तो पल में तुझको
अभी उठा ले जाऊँ
ये समझ ले गोरी मेरी है तू
तुझे प्यार से समझाऊँ
अरे आ नैनों के पेंच लड़ा ले
अरे मेरे जैसा रोग लगा ले
बन के रहूँगा तेरा यार सजना
हो तुझसे किया है मैंने प्यार सजना
बजा रे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...