हो जाता है प्यार - Ho Jata Hai Pyar (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Kasauti)

Movie/Album: कसौटी (1974)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हो जाता है प्यार प्यार किया नहीं जाए
न बस में तुम्हारे, न बस में हमारे
खो जाता है दिल दिल दिया नहीं जाए
हो जाता है प्यार...
पहले सोच लेना, फिर दिल किसी को देना
दे दिया जो दिल, दिल फिर लिया नहीं जाए

किया जाए सोच के वो प्यार नहीं होता
यारी करे सोच के वो यार नहीं होता
सोचने के वास्ते दिमाग भी तो चाहिए
रौशनी के वास्ते चिराग भी तो चाहिए
दिलों के ये फैसले हैं, दिल पे छोड़ दीजिये
फिर तो चली मैं सलाम मेरा लीजिये
राम राम कीजिये, आराम आप कीजिये
अरे अरे अरे अरे कित्थे चली?
जुदाई है ज़हर, ज़हर पिया नहीं जाए
हो जाता है प्यार...

बिना सोचे समझे जो उल्फत करोगे
मिलेंगे न दो दिल तड़पते रहोगे
सोचेंगे कहाँ तक जवानी चली जाएगी
जवानी गयी तो ज़िंदगानी चली जाएगी
जिसे प्यार कहते हैं जन्मों का साथ है
लूटा दूँ सौ(दो)-सौ जानें, इक जान की क्या बात है
फिर कुड़ी भी तेरे साथ है!
तो फिर शुरू हो जा सोणियो!
हो जाता है प्यार...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...