Movie/Album: प्यार का पंचनामा (2011)
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: सुरज जगन
इक अजनबी सी प्यास है
ये जो नया एहसास है
कोई आ रहा पास है
कोई आ रहा पास है
इक अजनबी सी प्यास है...
हर सुबह है मखमली, हर शाम रुई सी है
हर दिन गुलाब सा, हर रात सुई सी है
उसमें बात कुछ तो खास है
वो ख़्वाबों की अरदास है
कोई आ रहा पास है...
है हँसी संग उस के, है ख़ुशी संग उस के
उसी के रंगों में डूबे कोई डूबे
है कई रंग उस के
बड़ी खुबसूरत पास है
वो खुशियों का लिबास है
वो बंदगी, वो आस है
कोई आ रहा पास है...
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: सुरज जगन
इक अजनबी सी प्यास है
ये जो नया एहसास है
कोई आ रहा पास है
कोई आ रहा पास है
इक अजनबी सी प्यास है...
हर सुबह है मखमली, हर शाम रुई सी है
हर दिन गुलाब सा, हर रात सुई सी है
उसमें बात कुछ तो खास है
वो ख़्वाबों की अरदास है
कोई आ रहा पास है...
है हँसी संग उस के, है ख़ुशी संग उस के
उसी के रंगों में डूबे कोई डूबे
है कई रंग उस के
बड़ी खुबसूरत पास है
वो खुशियों का लिबास है
वो बंदगी, वो आस है
कोई आ रहा पास है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...