Movie/Album: फ़ालतू (2011)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर, आकांक्षा डांडेकर
सजदा उसका करता है दिल
शाम-ओ-सहर अब आठों पहर
सिर्फ उसपे ही मरता है ये दिल
वो रवानी साँसो की
मेरी साँसो की, मेरी साँसो की
आरज़ू वो मेरी आँखों की यारा
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ बार-बार
रब सबसे सोहणा, रब सबसे सोहणा
है रब सा सोणा मेरा यार
गली मोहल्ला चोबारा ढूंढे तुझको ये दिल
आते गुज़रते लम्हों में तू रहती है शामिल
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ...
रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा...
तुझसे हो के गुज़रता है हर इक अरमान मेरा
पलकों पे बिठा के रखूँगा हर इक फ़रमान तेरा
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ...
रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा...
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर, आकांक्षा डांडेकर
सजदा उसका करता है दिल
शाम-ओ-सहर अब आठों पहर
सिर्फ उसपे ही मरता है ये दिल
वो रवानी साँसो की
मेरी साँसो की, मेरी साँसो की
आरज़ू वो मेरी आँखों की यारा
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ, मैं वेखाँ बार-बार
रब सबसे सोहणा, रब सबसे सोहणा
है रब सा सोणा मेरा यार
गली मोहल्ला चोबारा ढूंढे तुझको ये दिल
आते गुज़रते लम्हों में तू रहती है शामिल
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ...
रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा...
तुझसे हो के गुज़रता है हर इक अरमान मेरा
पलकों पे बिठा के रखूँगा हर इक फ़रमान तेरा
मैं वेखाँ, मैं वेखाँ...
रब सबसे सोणा, रब सबसे सोणा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...