Movie/Album: बड़े दिल वाला (1983)
Music By: राहुलदेव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
कहीं न जा, आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां, बाहों में आजा
कहीं न जा...
ये जो बस में कदम नहीं तेरे
मै संभालूँगी तू आ संग मेरे
तेरे दिल की मंज़िल है यहाँ
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...
मेरी राहों का दिया तेरी आँखे
मेरे गम की दवा तेरी बातें
तो फिर और जाना है कहाँ
कहीं ना जा...
उलझन तेरी मैं सब जानूँ
तुझे तेरी तरह पहचानूँ
जो मैं हूँ तो ग़म क्यों जानेजाँ
हो जब दिल हुआ तेरा दीवाना
ठोकर में है सारा ज़माना
मेरा क्या करेगा ये जहां
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...
Music By: राहुलदेव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
कहीं न जा, आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां, बाहों में आजा
कहीं न जा...
ये जो बस में कदम नहीं तेरे
मै संभालूँगी तू आ संग मेरे
तेरे दिल की मंज़िल है यहाँ
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...
मेरी राहों का दिया तेरी आँखे
मेरे गम की दवा तेरी बातें
तो फिर और जाना है कहाँ
कहीं ना जा...
उलझन तेरी मैं सब जानूँ
तुझे तेरी तरह पहचानूँ
जो मैं हूँ तो ग़म क्यों जानेजाँ
हो जब दिल हुआ तेरा दीवाना
ठोकर में है सारा ज़माना
मेरा क्या करेगा ये जहां
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...