ये दिन तो आता है - Ye Din To Aata Hai (Asha Bhosle, R.D.Burman, Mahaan)

Movie/Album: महान (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: अनजान
Performed By: आशा भोंसले, राहुल देव बरमन

ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है खो जाए
आगे जो होना है, होना है हो जाए
अरे ये दिन तो आता है...

जब कोई दिल में समाता है
क्या आग दिल में लगाता है
सोई मोहब्बत जगाता है
रातों की नींदे उड़ाता है
यादों में ख्वाबों में चोरी से आ जाए
आए तो प्यासा दिल दीवाना हो जाए
अरे ये दिन तो आता है...

हम हो के दीवाने आए हैं
दिल की ये सौगात लाए हैं
साँसों पे तेरे ही साए हैं
सपने तेरे दिल पे आए हैं
कोई भी जाने ना, कैसे दिल आ जाए
आ जाए दिल में जो, दिल से वो ना जाए
अरे ये दिन तो आता है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...