जिधर देखूँ तेरी तस्वीर - Jidhar Dekhoon Teri Tasveer (Amitabh Bachchan, Kishore Kumar, Mahaan)

Movie/Album: महान (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: अनजान
Performed By: अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार

जिधर देखूँ तेरी तस्वीर नज़र आती है
तेरी सूरत मेरी तक़दीर नज़र आती है

ज़िंदा हूँ मैं तेरे लिए, जीवन तेरा है
मेरा है जो सब है तेरा, अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तस्वीर...

बिना देखे बिना जाने, तनमन बाँधे जो
बंधन जो जनम जनम, मर के जुदा ना हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तस्वीर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...