आपके दिल ने हमें - Aapke Dil Ne Humein (Jagjit Singh, Inteha)

Movie/Album: इंतेहा (2009)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: पय्याम सईदी
Performed By: जगजीत सिंह

आपके दिल ने हमें आवाज़ दी, हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

अपने आने का सबब हम क्या बतायें आपको
बैठे-बैठे याद आई आपकी, हम आ गए

हम हैं दिल वाले भला हम पर किसी का ज़ोर क्या
जायेंगे अपनी खुशी, अपनी खुशी हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

कहिये अब क्या है चरागों की ज़रूरत आपको
ले के आँखों में वफ़ा की रौशनी हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...