Movie/Album: सोचा ना था (2005)
Music By: सन्देश शांडिल्य
Lyrics By: सुब्रत सिन्हा
Performed By: कुणाल गांजावाला, सोनू निगम, सुनिधि चौहान
एक प्यारी गोवन मैं फसाऊँ
फिर उससे शादी बनाऊँ
और उसके ही घर में घर बसा के
जैसे भी हो ज़िन्दगी यहीं बिताऊँ
अभी-अभी मेरे दिल में ये ख़्याल आया है
अभी अभी मेरे दिल में ख़्याल आया है
अपनी दुनिया में सबको इक दिन खो जाना है
और किसी को अपने साजन के घर जाना है
साजन ना जाने कैसा हो, किधर हो
गौर से देखो सजनी शायद इधर हो
मौका हसीं है तुम इसको ना गँवाओ
ऐसी जगह पे आ के कुछ तो कर जाओ
गोवा तेरी हर अदा के हम तो दीवाने हो गए
ज़िन्दगी जीने के यहाँ पे कितने बहाने हो गए
दस बारह फेनी के बोतल चढ़ाऊँ (चढ़ाओ)
बिंदास यारों के संग नाचूँ-गाऊँ
जब तक यहाँ हूँ मैंं रोज़ अपनी
आज़ादी का जश्न ,ऐसे मनाऊँ
अभी-अभी मेरे दिल...
हो ऐसी कहाँ पे होगी मस्ती हवाओं में
सबको उड़ा ले जाए ये अपनी बाहों में
क्या बोलूँ यारा ये तो, फंडू जगह है
यहाँ की लाइफ बिलकुल अपनी तरह है
हर दिल यहाँ पे जैसे खुल्ला आसमाँ है
सारी दुनिया से ज़रा हटके ये जहां है
गोवा तेरी हर अदा...
जलता हुआ ये समंदर का पानी
पानी में पिघली हुई ये जवानी
हसरत बड़ी है कोई साथ दे तो
कर दूँ यहाँ पे कोई नादानी
अभी-अभी मेरे दिल में...
Music By: सन्देश शांडिल्य
Lyrics By: सुब्रत सिन्हा
Performed By: कुणाल गांजावाला, सोनू निगम, सुनिधि चौहान
एक प्यारी गोवन मैं फसाऊँ
फिर उससे शादी बनाऊँ
और उसके ही घर में घर बसा के
जैसे भी हो ज़िन्दगी यहीं बिताऊँ
अभी-अभी मेरे दिल में ये ख़्याल आया है
अभी अभी मेरे दिल में ख़्याल आया है
अपनी दुनिया में सबको इक दिन खो जाना है
और किसी को अपने साजन के घर जाना है
साजन ना जाने कैसा हो, किधर हो
गौर से देखो सजनी शायद इधर हो
मौका हसीं है तुम इसको ना गँवाओ
ऐसी जगह पे आ के कुछ तो कर जाओ
गोवा तेरी हर अदा के हम तो दीवाने हो गए
ज़िन्दगी जीने के यहाँ पे कितने बहाने हो गए
दस बारह फेनी के बोतल चढ़ाऊँ (चढ़ाओ)
बिंदास यारों के संग नाचूँ-गाऊँ
जब तक यहाँ हूँ मैंं रोज़ अपनी
आज़ादी का जश्न ,ऐसे मनाऊँ
अभी-अभी मेरे दिल...
हो ऐसी कहाँ पे होगी मस्ती हवाओं में
सबको उड़ा ले जाए ये अपनी बाहों में
क्या बोलूँ यारा ये तो, फंडू जगह है
यहाँ की लाइफ बिलकुल अपनी तरह है
हर दिल यहाँ पे जैसे खुल्ला आसमाँ है
सारी दुनिया से ज़रा हटके ये जहां है
गोवा तेरी हर अदा...
जलता हुआ ये समंदर का पानी
पानी में पिघली हुई ये जवानी
हसरत बड़ी है कोई साथ दे तो
कर दूँ यहाँ पे कोई नादानी
अभी-अभी मेरे दिल में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...