Movie/Album: फेस टू फेस (1994)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: हस्ती
Performed By: जगजीत सिंह
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदो को उड़ने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
जिस्म की बात नहीं थी
उनके दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
गाँठ अगर लग जाये तो
फ़िर रिश्ते हों या डोरी
लाख़ करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
हमने इलाज-ए-जख़्में दिल तो
ढूँढ लिया लेकिन
गहरे जख्मों को भरने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: हस्ती
Performed By: जगजीत सिंह
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदो को उड़ने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
जिस्म की बात नहीं थी
उनके दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
गाँठ अगर लग जाये तो
फ़िर रिश्ते हों या डोरी
लाख़ करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
हमने इलाज-ए-जख़्में दिल तो
ढूँढ लिया लेकिन
गहरे जख्मों को भरने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...