Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार
ऐसा कभी हुआ नहीं
जो भी हुआ खूब हुआ
देखते ही तुझे होश गुम हुए
होश आया तो
दिल मेरा दिल ना रहा
ऐसा कभी हुआ नहीं...
रेशमी ज़ुल्फ़ें हैं
सावन की घटाओं जैसी
पलकें हैं तेरी
घने पेड़ की छाँव जैसी
भोलापन और हँसी
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
झील सी आँखों में
मस्ती के जाम लहराएँ
जब होंठ खुलें तेरे
सरगम बजे, महके फ़िज़ाएँ
हर अदा दिलनशीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
पतली सी गर्दन में
एक बल है सुराही जैसा
अंदाज़ मटकने का
देखा ना किसी ने ऐसा
गुलबदन नाज़नीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार
ऐसा कभी हुआ नहीं
जो भी हुआ खूब हुआ
देखते ही तुझे होश गुम हुए
होश आया तो
दिल मेरा दिल ना रहा
ऐसा कभी हुआ नहीं...
रेशमी ज़ुल्फ़ें हैं
सावन की घटाओं जैसी
पलकें हैं तेरी
घने पेड़ की छाँव जैसी
भोलापन और हँसी
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
झील सी आँखों में
मस्ती के जाम लहराएँ
जब होंठ खुलें तेरे
सरगम बजे, महके फ़िज़ाएँ
हर अदा दिलनशीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
पतली सी गर्दन में
एक बल है सुराही जैसा
अंदाज़ मटकने का
देखा ना किसी ने ऐसा
गुलबदन नाज़नीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...