Movie/Album: फागुन (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
मैं सोया अँखियाँ मीचे
तेरी ज़ुल्फ़ों के नीचे
दुनिया को भूल दीवानी
अब रहा ज़माना पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे
ये कौन हसीं शरमाया
तारों को पसीना आया
हिरणी की आँखें लेकर
दिल कौन चुराने आया
मैं सोई अँखियाँ मीचे
तेरी बाँहों के नीचे
अब चाहे कहीं भी ले जा
तू आगे और मैं पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे
ये मेरे नैन कँवारे
तेरी अँखियाँ देख के हारे
ओ जनम-जनम के साथी
मेरी मांग में भर दे तारे
मैं सोया अँखियाँ मीचे...
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
मैं सोया अँखियाँ मीचे
तेरी ज़ुल्फ़ों के नीचे
दुनिया को भूल दीवानी
अब रहा ज़माना पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे
ये कौन हसीं शरमाया
तारों को पसीना आया
हिरणी की आँखें लेकर
दिल कौन चुराने आया
मैं सोई अँखियाँ मीचे
तेरी बाँहों के नीचे
अब चाहे कहीं भी ले जा
तू आगे और मैं पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे
ये मेरे नैन कँवारे
तेरी अँखियाँ देख के हारे
ओ जनम-जनम के साथी
मेरी मांग में भर दे तारे
मैं सोया अँखियाँ मीचे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...