अतरंगी यारी - Atrangi Yaari (Amitabh Bachchan, Farhan Akhtar, Wazir)

Movie/Album: वज़ीर (2016)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, दीपक रमोला
Performed By: अमिताभ बच्चन, फ़रहान अख्तर

यारी तेरी यारी, चल माना इस बारी
सारी मेरी फिक्रें, तेरे आगे आ के हारी
खूब है लगी मुझको तेरी बीमारी
इस बेढंगी दुनिया के संगी हम ना होते यारा
अपनी तो यारी अतरंगी है रे
कर बेरंगी शामें हुड़दंगी मस्त मलंगी यारा
अपनी तो यारी अतरंगी है रे

हो बिन कहे, ठहरा तू हर मोड़ पर
हो यारा मेरे लिए
भूला तू खुद की डगर
हो यारा मेरे लिए
हर कदम संग चली तेरी ही यारी
इस बेढंगी दुनिया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...