बैरी पिया - Bairi Piya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Devdas)

Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

बैरी पिया बड़ा बेदर्दी (इश)
दिल का दर्द न जाने सौदाई
हरजाई ज़ुल्मी राम दुहाई
कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम
दिल का दर्द न जाने, न जाने
न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय
बैरी पिया...

तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यों
न जाने, जाने, जाने...
पास तो आ, पहना भी दे ये कंगना
ना सता, अब मान भी ले ये कहना
कैसे कहूँ, कासे कहूँ राम
कंगना कहना ना माने, ना माने
ना माने, ना माने
ये कंगना बड़ा बेदर्दी
कंगना कहना ना माने
दीवाना आवारा संगदिल राम दुहाई

अब मान भी जाओ ना, ना ना ना ना
तुम पास तो आओ ना, हाँ हाँ रे हाँ हाँ
बहकी-बहकी बातों में तेरी
धीरे-धीरे आने लगी
जुगनू ने मुझसे कहा
ऐसा है ये तेरा पिया
ले ही जाएगा तेरा जिया
प्यारी-प्यारी बातों पे तेरी
चांदनी भी हँसने लगी
तारे मुस्कुराने लगे, हवा गुनगुनाने लगी
आसमाँ भी झूम उठा
कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम
पगला इतना ना जाने
न जाने, न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय
इश

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...