Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: श्रेया घोषाल, कविता कृष्णामूर्ति, के.के.
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला, हे डोला रे
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
(हो माई)
लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
डोला रे डोला...
देखो जी देखो देखो, कैसी ये झनकार है
इनकी आँखों में देखो, पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ भी हाय, कैसी खनकदार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
हाय हाय हाय
माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है
तेरे तो तनमन में वो है
तेरी भी धड़कन में वो है
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है
बांध के मैं घुंघरू...
तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशियाँ दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल
बांध के मैं घुंघरू...
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: श्रेया घोषाल, कविता कृष्णामूर्ति, के.के.
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला, हे डोला रे
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
(हो माई)
लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
डोला रे डोला...
देखो जी देखो देखो, कैसी ये झनकार है
इनकी आँखों में देखो, पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ भी हाय, कैसी खनकदार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
हाय हाय हाय
माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है
तेरे तो तनमन में वो है
तेरी भी धड़कन में वो है
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है
बांध के मैं घुंघरू...
तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशियाँ दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल
बांध के मैं घुंघरू...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...