Movie/ Album: गरम मसाला (2005)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के., सुनिधि चौहान
दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ डूबा दूँ तुझको दिलबर
दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ लुटा दूँ सब कुछ तुझ पर
तुझसे ये बस कहना है
इन मौजों में बहना है
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
डूबा डूबा डूबा डूबा...
दिल डूबा दिलरुबा
मचलती आँखों में, सुलगती साँसों में
पल पल नया-नया इज़हार है
तेरे अरमानों में, उठे तूफ़ानों में
जाना जवां-जवां इकरार है
चाहत की गहराई है
मदहोशी भी छाई है
मेरी जाँ...
जवानी शोला है, मोहब्बत पानी है
सच है सनम ज़रा तू जान ले
मेरी बेचैनी की, लहर तूफ़ानी है
कहना मेरा मेरा तू मान ले
मस्ती की इन राहों में
रहना है तेरी बाँहों में
मेरी जाँ...
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के., सुनिधि चौहान
दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ डूबा दूँ तुझको दिलबर
दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ लुटा दूँ सब कुछ तुझ पर
तुझसे ये बस कहना है
इन मौजों में बहना है
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
डूबा डूबा डूबा डूबा...
दिल डूबा दिलरुबा
मचलती आँखों में, सुलगती साँसों में
पल पल नया-नया इज़हार है
तेरे अरमानों में, उठे तूफ़ानों में
जाना जवां-जवां इकरार है
चाहत की गहराई है
मदहोशी भी छाई है
मेरी जाँ...
जवानी शोला है, मोहब्बत पानी है
सच है सनम ज़रा तू जान ले
मेरी बेचैनी की, लहर तूफ़ानी है
कहना मेरा मेरा तू मान ले
मस्ती की इन राहों में
रहना है तेरी बाँहों में
मेरी जाँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...