Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नेहा भसिन
ओ मलंग हुआ दिल ये मेरा
हे मस्त मलंग हुआ दिल ये मेरा
इश्क फिकर दा छड्डे बल्ला
मौज करदा हो के झल्ला, जी वे
इश्क मैं दिलड़ा होया फकीरी
मांगे सबकी खैर सुखल्ला, जी वे
गिरा दीवारें, लगा ललकारें
इश्क दी मस्ती दे विच सोवे ते जागे
धुणकी धुणकी धुणकी लागे
धुनकी धुनकी धुनकी लागे
ओ मलंग हुआ दिल...
लाडला दिल को हर बशर
इश्क दा चंगा है असर
कर ले खुद से ही प्यार बन्देया
है जहां की तुझको खबर
खुद से है पर तू बेखबर
लै ले अपनी वी सार बन्देया
गिरा दीवारें...
तू हवा पानी आग है
तू दगा दानी दाग है
जो भी चावे तू वो बण जावे रे
है फ़ना मेरा दिल खुदा
है खुदा कब मुझसे जुदा
खुद को ढूंढे तो इसको पावे रे
गिरा दीवारें...
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नेहा भसिन
ओ मलंग हुआ दिल ये मेरा
हे मस्त मलंग हुआ दिल ये मेरा
इश्क फिकर दा छड्डे बल्ला
मौज करदा हो के झल्ला, जी वे
इश्क मैं दिलड़ा होया फकीरी
मांगे सबकी खैर सुखल्ला, जी वे
गिरा दीवारें, लगा ललकारें
इश्क दी मस्ती दे विच सोवे ते जागे
धुणकी धुणकी धुणकी लागे
धुनकी धुनकी धुनकी लागे
ओ मलंग हुआ दिल...
लाडला दिल को हर बशर
इश्क दा चंगा है असर
कर ले खुद से ही प्यार बन्देया
है जहां की तुझको खबर
खुद से है पर तू बेखबर
लै ले अपनी वी सार बन्देया
गिरा दीवारें...
तू हवा पानी आग है
तू दगा दानी दाग है
जो भी चावे तू वो बण जावे रे
है फ़ना मेरा दिल खुदा
है खुदा कब मुझसे जुदा
खुद को ढूंढे तो इसको पावे रे
गिरा दीवारें...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...