Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: चराग हसन हसरत
Performed By: जगजीत सिंह
दुनिया से दिल लगाकर दुनिया से क्या मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा, तुझको ख़ुदा मिलेगा
दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवानी
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी
ये सब गुरूर इक दिन मिट्टी में जा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा...
आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
क्या ख्वाब का भरोसा, क्या मौत का ठिकाना
ये ज़िंदगी गँवाकर क्या फ़ायदा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा...
तक़दीर जो दिखाए चुपचाप देखता चल
ईमान के सहारे, नेकी का रस्ता चल
इस रास्ते पे आकर हर रास्ता मिलेगा
दुनिया से दिल लगाकर...
Lyrics By: चराग हसन हसरत
Performed By: जगजीत सिंह
दुनिया से दिल लगाकर दुनिया से क्या मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा, तुझको ख़ुदा मिलेगा
दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवानी
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी
ये सब गुरूर इक दिन मिट्टी में जा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा...
आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
क्या ख्वाब का भरोसा, क्या मौत का ठिकाना
ये ज़िंदगी गँवाकर क्या फ़ायदा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किए जा...
तक़दीर जो दिखाए चुपचाप देखता चल
ईमान के सहारे, नेकी का रस्ता चल
इस रास्ते पे आकर हर रास्ता मिलेगा
दुनिया से दिल लगाकर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...