मेरे दिल में तू ही तू है - Mere Dil Mein Tu Hi Tu Hai (Jagjit Singh, Chitra Singh, Bhavna)

Movie/Album: भावना (1996)
Music By: बप्पी लहरी
Lyrics By: कैफ़ी अज्मी
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

मेरे दिल में तू ही तू है
दिल की दवा क्या करूँ
दिल भी तू है, जाँ भी तू है
तुझ पे फ़िदा क्या करूँ
मेरे दिल में तू...

खुद को खो के, तुझको पा कर
क्या-क्या मिला क्या कहूँ
तेरी हो के जीने में क्या
आया मज़ा क्या कहूँ
कैसे दिन हैं, कैसी रातें
कैसी फिज़ा क्या कहूँ
मेरी हो के तूने मुझको
क्या-क्या दिया क्या कहूँ
मेरे पहलू में जब तू है
फिर मैं दुआ क्या करूँ
दिल भी तू है...

है ये दुनिया, दिल की दुनिया
मिल के रहेंगे यहाँ
लूटेंगे हम खुशियाँ हर पल
दुख ना सहेंगे यहाँ
अरमानों के चंचल धारें
ऐसे बहेंगे यहाँ
ये तो सपनों की जन्नत है
सब ही कहेंगे यहाँ
ये दुनिया मेरे दिल में बसी है
दिल से जुदा क्या करूँ
दिल भी तू है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...