Movie/Album: छोटे सरकार (1996)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: रानी मलिक
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
बहुत सुना तकरार तुम्हारा
अब इनकार ना करना
जो मांगू वो हँस के दे दे
मर जाऊँगा वरना
क्या चाहिए बाबा
चुम्मा चुम्मा चुम्मा
एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
और बदले में यूपी बिहार लेई ले
मेरी छमिया तू हाँ में जवाब देई दे
और बदले में दिल्ली पंजाब लेई ले
पहले अदाओं की बिजली गिराये
मैं पास आऊँ तो नखरे दिखाए
इन होठों के दो-चार जाम देई दे
और बदले में बंगाल आसाम लेई ले
समझेगी तू जो ना दिल का इशारा
जायेगा फिर कहाँ आशिक तुम्हारा
मेरे हाथों में तू अपना हाथ देई दे
और बदले में बम्बई गुजरात लेई ले
ना सोना चांदी ना जागीर माँगी
ना तेरा दिल ना ही तस्वीर माँगी
मेरा जाँ मुझको बस अपना प्यार देई दे
और बदले में सारा संसार लेई ले
अरे छमिया हमें जवाब तो देई दे
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: रानी मलिक
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
बहुत सुना तकरार तुम्हारा
अब इनकार ना करना
जो मांगू वो हँस के दे दे
मर जाऊँगा वरना
क्या चाहिए बाबा
चुम्मा चुम्मा चुम्मा
एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
और बदले में यूपी बिहार लेई ले
मेरी छमिया तू हाँ में जवाब देई दे
और बदले में दिल्ली पंजाब लेई ले
पहले अदाओं की बिजली गिराये
मैं पास आऊँ तो नखरे दिखाए
इन होठों के दो-चार जाम देई दे
और बदले में बंगाल आसाम लेई ले
समझेगी तू जो ना दिल का इशारा
जायेगा फिर कहाँ आशिक तुम्हारा
मेरे हाथों में तू अपना हाथ देई दे
और बदले में बम्बई गुजरात लेई ले
ना सोना चांदी ना जागीर माँगी
ना तेरा दिल ना ही तस्वीर माँगी
मेरा जाँ मुझको बस अपना प्यार देई दे
और बदले में सारा संसार लेई ले
अरे छमिया हमें जवाब तो देई दे
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...