Movie/Album: दरार (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: साधना सरगम, अभिजीत
आशिकी क्या है, तू है
दीवानगी क्या है, तू है
ज़िन्दगी क्या है, तू है
बंदगी क्या है, तू है
ओ प्रिया
तेरी आँखों का दीवाना (दीवाना, दीवाना)
तेरी बातों का दीवाना (दीवाना, दीवाना)
तेरी हर अदा का मैं, जानेमन जानेजाँ मैं दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना मैं, तेरे लिए
तेरी आँखों का दीवाना...
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी मैं, तेरे लिए
तेरी चाहत की दीवानी (दीवानी, दीवानी)
तेरी बातों की दीवानी (दीवानी, दीवानी)
तेरी हर अदा की मैं, जानेमन जानेजाँ हाँ दीवानी
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी मैं तेरे लिए
कल तक जो गुनाह था तेरी कसम
आज है इबादत मेरे लिए
तू हँसती रहे, तू गाती रहे
तेरा हर ग़म जानम मेरे लिए
तू मेरे दिल की धड़कन है
मुझे तुझसे प्यारा कोई नहीं
तेरे बाद मेरी प्रिया
मेरे जीने का सहारा कोई नहीं
सौ बार जियूँ, सौ बार मरूँ
मेरी जान जो तेरे काम आये
ओ प्रिया दीवाना दीवाना...
मेरे दिल को धड़कने के लिए
एक तेरी ही ज़रूरत है
आ तुझको छुपा लूँ आँखों में
मेरे दिल में तेरी मूरत है
तुझको कोई और देखे
तो मैं जल जाऊँगा
तेरी खातिर सारी दुनिया से
मैं लड़ जाऊँगा
मेरा हँसना तेरे संग, मेरा रोना तेरे संग
मेरा जीना तेरे संग, मेरा मरना तेरे संग
तू ही मेरी शायरी आशिकी जुस्तजू आरज़ू
ओ प्रिया
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: साधना सरगम, अभिजीत
आशिकी क्या है, तू है
दीवानगी क्या है, तू है
ज़िन्दगी क्या है, तू है
बंदगी क्या है, तू है
ओ प्रिया
तेरी आँखों का दीवाना (दीवाना, दीवाना)
तेरी बातों का दीवाना (दीवाना, दीवाना)
तेरी हर अदा का मैं, जानेमन जानेजाँ मैं दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना मैं, तेरे लिए
तेरी आँखों का दीवाना...
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी मैं, तेरे लिए
तेरी चाहत की दीवानी (दीवानी, दीवानी)
तेरी बातों की दीवानी (दीवानी, दीवानी)
तेरी हर अदा की मैं, जानेमन जानेजाँ हाँ दीवानी
दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी मैं तेरे लिए
कल तक जो गुनाह था तेरी कसम
आज है इबादत मेरे लिए
तू हँसती रहे, तू गाती रहे
तेरा हर ग़म जानम मेरे लिए
तू मेरे दिल की धड़कन है
मुझे तुझसे प्यारा कोई नहीं
तेरे बाद मेरी प्रिया
मेरे जीने का सहारा कोई नहीं
सौ बार जियूँ, सौ बार मरूँ
मेरी जान जो तेरे काम आये
ओ प्रिया दीवाना दीवाना...
मेरे दिल को धड़कने के लिए
एक तेरी ही ज़रूरत है
आ तुझको छुपा लूँ आँखों में
मेरे दिल में तेरी मूरत है
तुझको कोई और देखे
तो मैं जल जाऊँगा
तेरी खातिर सारी दुनिया से
मैं लड़ जाऊँगा
मेरा हँसना तेरे संग, मेरा रोना तेरे संग
मेरा जीना तेरे संग, मेरा मरना तेरे संग
तू ही मेरी शायरी आशिकी जुस्तजू आरज़ू
ओ प्रिया
फार सुंदर रचना, सुमधुर संगीत, छान दृश्य👌🏻
ReplyDelete-मी प्रकाश सखाराम केळकर