Movie/Album: लाजवंती (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
तू गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
यूँ ही बिताये जा, दिन ज़िन्दगी के
गा मेरे मन...
तेरी टूटी हुई बीना, कहे तुझको है जीना
जीवन को निभा
चाहे भर भर आये, चाहे दुःख बरसाए
तेरे नैनो की घटा, तू नैन मत छलका
गा मेरे मन गा...
ये है दुनिया के मेले
तुझे फिरना अकेले, सह सहके सितम
नफरत का दीवाना, नहीं समझा ज़माना
तेरा दुःख तेरा ग़म, खा ठेस और मुस्का
गा मेरे मन गा...
हर-सू है अँधेरा, फिर कौन है तेरा
जो मैं कहुँ ज़रा सुन
मेरी खो गयी पायल, मेरी गीत है घायल
मेरी ज़ख़्मी है धुन
फिर भी तू झूमे जा
गा मेरे मन गा...
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
तू गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
यूँ ही बिताये जा, दिन ज़िन्दगी के
गा मेरे मन...
तेरी टूटी हुई बीना, कहे तुझको है जीना
जीवन को निभा
चाहे भर भर आये, चाहे दुःख बरसाए
तेरे नैनो की घटा, तू नैन मत छलका
गा मेरे मन गा...
ये है दुनिया के मेले
तुझे फिरना अकेले, सह सहके सितम
नफरत का दीवाना, नहीं समझा ज़माना
तेरा दुःख तेरा ग़म, खा ठेस और मुस्का
गा मेरे मन गा...
हर-सू है अँधेरा, फिर कौन है तेरा
जो मैं कहुँ ज़रा सुन
मेरी खो गयी पायल, मेरी गीत है घायल
मेरी ज़ख़्मी है धुन
फिर भी तू झूमे जा
गा मेरे मन गा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...