Movie/Album: चम्पाकली (1957)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी
जा रे जा रे ओ माखन चोर
चलेगी न ये चोरी
तेरी ये जोरा-जोरी, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...
जा जा काहे मचावत शोर
कभी न छोड़ूँ गोरी
ये बैयाँ गोरी गोरी
सजनिया काहे मचावत शोर
ऐसी ठिठोली करो हमसे न रसिया
कौन हो तुम हमारे
होता है गोरी जो चकोरी का चँदा
हम वो ही हैं तुम्हारे
देखो जी देखो मेरा भोला सा मनवा
समझे नहीं इशारे, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...
मैं बंसी तू तान, तेरा-मेरा साथ पुराना
रहने दो ये बात, चलेगा ना जी कोई बहाना
मानो न मानो तुम्हें दिल की कसम है
अपना हमें बनाना
सजनिया काहे मचावत शोर...
हटो जी हटो मेरी छोड़ो डगरिया
यूँ हमें न सताओ
जाने से पहले मेरी दिल की नगरीया
मुस्कुरा के बताओ
जानूँ न जानूँ कैसा दिल है तुम्हारा
पहले दिल तो दिखाओ
जा रे ओ माखन चोर...
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी
जा रे जा रे ओ माखन चोर
चलेगी न ये चोरी
तेरी ये जोरा-जोरी, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...
जा जा काहे मचावत शोर
कभी न छोड़ूँ गोरी
ये बैयाँ गोरी गोरी
सजनिया काहे मचावत शोर
ऐसी ठिठोली करो हमसे न रसिया
कौन हो तुम हमारे
होता है गोरी जो चकोरी का चँदा
हम वो ही हैं तुम्हारे
देखो जी देखो मेरा भोला सा मनवा
समझे नहीं इशारे, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...
मैं बंसी तू तान, तेरा-मेरा साथ पुराना
रहने दो ये बात, चलेगा ना जी कोई बहाना
मानो न मानो तुम्हें दिल की कसम है
अपना हमें बनाना
सजनिया काहे मचावत शोर...
हटो जी हटो मेरी छोड़ो डगरिया
यूँ हमें न सताओ
जाने से पहले मेरी दिल की नगरीया
मुस्कुरा के बताओ
जानूँ न जानूँ कैसा दिल है तुम्हारा
पहले दिल तो दिखाओ
जा रे ओ माखन चोर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...