जस्ट लव मी [मैं अकेला] - Just Love Me [Main Akela] (Sonu Nigam, No Entry)

Movie/Album: नो एंट्री (2005)
Music By: अनू मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

अरे रे रे अरे आ
जस्ट लव मी
मैं अकेला, मैं अकेला मेरे चारों तरफ़
हसीनों का, हसीनों का मेला
अरे रे रा..
जस्ट लव मी...

चार दिन की कहानी, चार दिन ज़िन्दगानी
जा के फिर न आये, खूबसूरत जवानी
लड़कियाँ-लड़कियाँ, गोरियाँ-कालियाँ
बाँहों में आ तुझको भर लूँ
आज तो मैं प्यार कर लूँ
जानेमन कल का भरोसा है क्या
अरे रे, जस्ट लव मी...

जानती दुनिया सारी, हुस्न का मैं पुजारी
मेरी अदा तो जुदा है, हर लड़की मुझपे फिदा है
मस्तियाँ-मस्तियाँ, हर तरफ शोखियाँ
मैं आवारा, मैं शैदाई
थोड़ा-थोड़ा मैं हरजाई
इतना तो बता इसमें बुराई है क्या
जस्ट लव मी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...