कुछ रूप उसका महका - Kuch Roop Uska Mehka (Sonu Nigam, Tum Bin)

Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम

कुछ रूप उसका महका
कुछ मैं भी बहका-बहका
मस्ती में दिल ये गाने लगा
सु रु रु रु
उसपे मेरी नज़र है
वो मुझसे बेखबर है
मुझे प्यार उसपे आने लगा हाय
कुछ रूप उसका...

पहले ना थी इतनी बेकरार ज़िन्दगी
ना जाने क्यों ऐसा लगता है कभी-कभी
तन्हाई रास नहीं, वो मेरे पास नहीं
उसका अहसास मेरे दिल में जागने लगा
पूछो ना हाल है क्या
झूमे दिल आज मेरा
कहीं मेरा होश खो न जाए
कुछ रूप उसका...

उसकी नज़र कुछ तो काम ऐसा कर गई
ना जाने कब मेरे दिल में वो उतर गई
अब तक अनजान था मैं जाना है आज ये
दिल के अरमान उसे पाने को मचल गए
दिल ने उसे जान लिया
मैंने पहचान लिया
कोई उसे आज ये बताए
कुछ रूप उसका...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...