देखते ही देखते दिल - Dekhte Hi Dekhte Dil (Abhijeet, Anuradha Paudwal, Tum Bin)

Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, अनुराधा पौडवाल

देखते ही देखते दिल खो गया
दिल खो गया तो प्यार तुमसे हो गया
इस प्यार को कब तक मगर छुपाएँगे हम
देखते ही देखते दिल...

जानेगी तू जिस दिन मुझे, मुझसे रूठ जाएगी तू
तोड़ेगी इस दिल को मेरे, खुद भी टूट जाएगी तू
मेरे दिल पे न काबू चला, तेरी बातों का जादू चला
के दिल अपना तो गया
देखते ही देखते दिल...

धड़कन मेरी बदली-सी है, आँखों में फिर सपने खिले
आने लगा तुमपे ये दिल, जुड़ने लगे ये सिलसिले
कभी लौटकर आता नहीं, हाँ प्यार की इस राह में
ये दिल जो गया तो गया
देखते ही देखते दिल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...