Movie/Album: नाजायज़ (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
बोल किसका नाम है
काली-काली आँखों में
गोरे-गोरे गालों पे
लम्बे-लम्बे बालों में
साँसों में ख़्वाबों में
बातों में बाहों में
बोल बोल बोल
लाल लाल होंठों पे गोरी किसका नाम है
दिल में कौन रहता है, किसका मुकाम है
लाल लाल होंठों पे गोरी...
लाल लाल होंठों पे पिया तेरा नाम है
मैं हूँ कनीज़ दिल तेरा गुलाम है
दिल का तू मालिक है, तेरा मुक़ाम है
लाल लाल होंठों पे...
अरे नाच मेरी राधा धीरे-धीरे
थक गया मैं तेरे पीछे
फु बाई फु, फुगाड़ी फु
थाकलास काय माझा गोविंदा तू
तेरे दिल की कली, पहले कभी क्या खिली थी
मुझसे पहले कभी, क्या तू किसी से मिली थी
अरे ना बाबा ना, इल्ज़ाम ये ना लगाना
तुझसे पहले कभी, अपना किसी को ना माना
मेरे सीने पे लॉकेट है
लॉकेट में तेरी ही तस्वीर मैंने सजाई
मेरा तू चांदी-सोना है
तेरा ही होना है, करनी है तुझसे सगाई
नीची निग़ाहों का तुझको सलाम है
काली-काली आँखों में गोरी किसका नाम है
काली-काली आँखों में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...
तू मराठन नहीं, बंगालन नहीं
गुजरात नी बेन छे
तारा गरवा नी चाल
अमने कहे छे
दिल मारो ले ली तू
गुजरात ने ले ली तू
हो तेरे हाथ में रुमाल, पान की रचाई है लाली
तिरछी टोपी तेरी, लगता है तू तो मवाली
मैं हूँ मजनूँ तेरा, मेरी लैला नहीं मैं मवाली
अपने आशिक़ को तू, देती है क्यूँ ऐसी गाली
दिल तुझ पे कुर्बान किया, तेरा ही नाम लिया
ज़िन्दा मेरी शायरी तू
नहीं देखा ना देखूँगी, तेरे सिवा औरों को
ज़िन्दा मेरी आशिकी तू
मुझको तो एक बस तुझसे ही काम है
तेरी हर धड़कन में गोरी किसका नाम है
मेरी हर धड़कन में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू
बोल किसका नाम है
काली-काली आँखों में
गोरे-गोरे गालों पे
लम्बे-लम्बे बालों में
साँसों में ख़्वाबों में
बातों में बाहों में
बोल बोल बोल
लाल लाल होंठों पे गोरी किसका नाम है
दिल में कौन रहता है, किसका मुकाम है
लाल लाल होंठों पे गोरी...
लाल लाल होंठों पे पिया तेरा नाम है
मैं हूँ कनीज़ दिल तेरा गुलाम है
दिल का तू मालिक है, तेरा मुक़ाम है
लाल लाल होंठों पे...
अरे नाच मेरी राधा धीरे-धीरे
थक गया मैं तेरे पीछे
फु बाई फु, फुगाड़ी फु
थाकलास काय माझा गोविंदा तू
तेरे दिल की कली, पहले कभी क्या खिली थी
मुझसे पहले कभी, क्या तू किसी से मिली थी
अरे ना बाबा ना, इल्ज़ाम ये ना लगाना
तुझसे पहले कभी, अपना किसी को ना माना
मेरे सीने पे लॉकेट है
लॉकेट में तेरी ही तस्वीर मैंने सजाई
मेरा तू चांदी-सोना है
तेरा ही होना है, करनी है तुझसे सगाई
नीची निग़ाहों का तुझको सलाम है
काली-काली आँखों में गोरी किसका नाम है
काली-काली आँखों में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...
तू मराठन नहीं, बंगालन नहीं
गुजरात नी बेन छे
तारा गरवा नी चाल
अमने कहे छे
दिल मारो ले ली तू
गुजरात ने ले ली तू
हो तेरे हाथ में रुमाल, पान की रचाई है लाली
तिरछी टोपी तेरी, लगता है तू तो मवाली
मैं हूँ मजनूँ तेरा, मेरी लैला नहीं मैं मवाली
अपने आशिक़ को तू, देती है क्यूँ ऐसी गाली
दिल तुझ पे कुर्बान किया, तेरा ही नाम लिया
ज़िन्दा मेरी शायरी तू
नहीं देखा ना देखूँगी, तेरे सिवा औरों को
ज़िन्दा मेरी आशिकी तू
मुझको तो एक बस तुझसे ही काम है
तेरी हर धड़कन में गोरी किसका नाम है
मेरी हर धड़कन में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...