ओ दिल तोड़ के हँसती - O Dil Tod Ke Hansti (Udit Narayan, Bewafa Sanam)

Movie/Album: बेवफा सनम (1995)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: उदित नारायण

बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें तेरी
पसीना माथे पर है
सच तो ये है तुम गुस्से में
और भी प्यारे लगते हो
राहें तकना तारे गिनना
सादिक काम हमारा हैं
आज मगर क्या बात है
तुम भी जागे-जागे लगते हो

ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के...

कर याद वो ज़माना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
ओ जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के...

तेरा दिल कोई जब भी दुखायेगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओ तेरे दिलवाले टूटे जब तार
तो रो के फरियाद करोगी
ओ दिल तोड़ के...

मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद ग़ैर का बसाओगी
हो मुझे मरने से पहले ही यकीन था
ये काम मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के...

जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये नींद रूठ जाएगी
हो मोती अश्कों के गिर जायेंगे
तो जब मुझे याद करोगी
ओ दिल तोड़ के...

3 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...