रुक जाओ न जी - Ruk Jao Na Ji (Asha Bhosle, Chalti Ka Naam Gaadi)

Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

अरे अरे रुक जाओ न जी, ऐसी क्या जल्दी
चुभ जाएगी पहलू में बिरहा की सुई
रुक जाओ न जी...

शाम ढली नहीं, और चले तुम, उठ के सनम
यूँ न चलो इठला के अजी, तुम्हें मेरी कसम
देखो बलम, यूँ न ढाओ सितम
नाज़ुक हूँ मैं तो जैसे छुई-मुई
रुक जाओ न जी...

हाय कहने की बात पड़ी है ज़रा, मुझे कहने तो दो
प्यार भरे मेरे दिल में है, क्या मुझे कहने तो दो
ठहरो पिया होश आ ले ज़रा
जबसे तुम आये मैं हूँ खोई-खोई
अरे अरे अरे रुक जाओ न जी...

चाहत का बदला ये है क्या, ज़रा सोचो सनम
मरते हैं हम नहीं तुमको पता, ज़रा सोचो सनम
ठहरो ज़रा दिल न तोड़ो मेरा
ठुकराने वाले क्या सोचेगा कोई
आये हाय रुक जाओ न जी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...