आजा - Aaja (Ali Zafar, London Paris New York)

Movie/Album: लंदन पेरिस न्यू यॉर्क (2012)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र

फिर वही शाम-ए-तन्हाई
फिर उसी दर्द की गहराई
फिर तेरे मिलने का ग़म
फिर आँख सी भर आई
जाने वाले सुनता जा
तेरा प्यार है रूसवा
पर क्या करूँ सही ना जाए जुदाई

बुल्ल्हे नूं समझावण आईआं, भैणां ते भरजाईआं
मन्न लै बुल्लिआ साडा कहणा, छड्ड दे पल्ला राईआं
आजा हो आजा हो आजा हो
आल नबी औलाद नबी नूं, तूं क्यूँ लीकां लाईआं
जेहड़ा सानूं सईअद सद्दे, दोज़ख मिले सजाईआं

हो अँखियाँ नु लान वाले
दूर दूर जाण वाले
आजा हो आजा हो आजा
हो अँखियाँ नु लान वाले
दूर दूर जाण वाले
आजा हो आजा हो आजा

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...