अब आगे तेरी मर्ज़ी - Ab Aage Teri Marzi (Lata Mangeshkar, Devdas)

Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

दिलदार के क़दमों में
दिलदार के क़दमों में दिल डाल के नज़राना
महफ़िल से उठा और ये कहने लगा दीवाना
क्या?
अब आगे तेरी मर्ज़ी
हो आगे तेरी अर्ज़ी हो
हो मोरे सैयां हो मोए बलमा
बेदर्दी आगे तेरी मर्ज़ी
आगे तेरी मर्ज़ी सजनवा
आगे तेरी मर्ज़ी पिहरवा
आगे तेरी मर्ज़ी

न पूछ हमसे के क्यों सोगवार बैठे हैं
तेरी अदाओं पे हम दिल को वार बैठे हैं
लबों पे जान है और बेक़रार बैठे हैं
निगाह मिलने के उमीदवार बैठे हैं
सच्ची?
अब आगे तेरी मर्ज़ी...

सीने में मोहब्बत के जज़्बात का तूफाँ है
जीने की भी हसरत है, मरने का भी अरमाँ है
अब आगे तेरी मर्ज़ी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...