वो न आएँगे पलट कर - Wo Na Aayenge Palat Kar (Mubarak Begum, Devdas)

Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मुबारक बेगम

वो न आएँगे पलट कर
उन्हें लाख हम बुलाएँ
मेरी हसरतों से कह दो
इन्हें ख्वाब भूल जाएँ

अगर इस जहां का मालिक
कहीं मिल सके तो पूछें
मिली कौन सी खता पर
हमे इस कदर सज़ाएँ
वो न आएँगे पलट कर...

तेरी बेरुखी से सदके
मेरी ज़िन्दगी की खुशियाँ
तू अगर इसी में खुश है
तू खुशी से कर जफाएँ
वो न आएँगे पलट कर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...