Movie/Album: खूबसूरत (2014)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल
दरवाज़े को कुंडी मारो, कोई ना बच के जाने पाए
डीजे को समझा दो म्यूजिक, गलती से भी रुक ना जाए
थका-थका जो फील करे, वो जा के दो रेड बुल गटक ले
और जिसको डांस नहीं करना, वो जा के अपणी भैंस चराए
बस आज की रात है, कल से वही सियापें है
जी भर के नाच लो, ना घरवाले यहाँ पे हैं
सब पे अपना राज है, डरने की क्या बात है
ये तो बस शुरूआत है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
बाद में ना कहना कुछ भी पहले ही दे दूँ वाॅर्निंग
पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द माॅर्निंग
जी भर के नाच ले बेबी, नाच नाच के तोड़ दे सैंडल
आंटी पुलिस बुला लेगी तो, यार तेरा कर लेगा हैंडल
सूचना जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुपचाप वो फ्लोर पे आये
फ्लोर पे आ के नाचे गाए
नखरे-वखरे ना दिखाये
शर्म को कर दे बाय-बाय
माईकल जैक्सन वाले दो-तीन
एक्शन कर के दिखाये
पार्टी करनी है, हो
हम पार्टी करेंगे, हो
किसी के भी पप्पा से नहीं डरेंगे
हम हैं बेटे हम, बाकि सारे पानी कम
हमें रोक के दिखाये जिसकी बम में है दम
मस्ती है माहौल में, छाई एक खुमारी है
सारे थक के बैठ गए पर अपनी पार्टी जारी है
रे पंगा तो कोई शुरू करे, अपनी भी गरारी है
जिम्मी चू की नोक पे, रखी दुनिया सारी है
अरे अभी तो पार्टी...
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल
दरवाज़े को कुंडी मारो, कोई ना बच के जाने पाए
डीजे को समझा दो म्यूजिक, गलती से भी रुक ना जाए
थका-थका जो फील करे, वो जा के दो रेड बुल गटक ले
और जिसको डांस नहीं करना, वो जा के अपणी भैंस चराए
बस आज की रात है, कल से वही सियापें है
जी भर के नाच लो, ना घरवाले यहाँ पे हैं
सब पे अपना राज है, डरने की क्या बात है
ये तो बस शुरूआत है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
बाद में ना कहना कुछ भी पहले ही दे दूँ वाॅर्निंग
पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द माॅर्निंग
जी भर के नाच ले बेबी, नाच नाच के तोड़ दे सैंडल
आंटी पुलिस बुला लेगी तो, यार तेरा कर लेगा हैंडल
सूचना जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुपचाप वो फ्लोर पे आये
फ्लोर पे आ के नाचे गाए
नखरे-वखरे ना दिखाये
शर्म को कर दे बाय-बाय
माईकल जैक्सन वाले दो-तीन
एक्शन कर के दिखाये
पार्टी करनी है, हो
हम पार्टी करेंगे, हो
किसी के भी पप्पा से नहीं डरेंगे
हम हैं बेटे हम, बाकि सारे पानी कम
हमें रोक के दिखाये जिसकी बम में है दम
मस्ती है माहौल में, छाई एक खुमारी है
सारे थक के बैठ गए पर अपनी पार्टी जारी है
रे पंगा तो कोई शुरू करे, अपनी भी गरारी है
जिम्मी चू की नोक पे, रखी दुनिया सारी है
अरे अभी तो पार्टी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...